Wednesday, August 6, 2014

सूरज की मनमानी

सूरज ने दिल में ठानी है
करनी अब मनमानी है
बरस रहे है आग के शोले
याद दिलाई नानी है

तप गयी है धरती सारी
तप गया है आकाश
झुलस गये है पेड़ पोधे
झुलस गया तन का मांस||

बदहवास से लोग लग रहे
कपडे तन पे बोझ लग रहे
चैन छिन गया जीवन का
रात रात भर लोग जग रहे||

बादल जाने कहाँ जा छुपे
सूना सूना है आकाश
जाने कब बरसेगी बारिश
थमी हुई है सबकी सांस||

सूरज ने दिल में ठानी है
याद दिलाई नानी है||

No comments: