Wednesday, February 20, 2019

चाहत के दीप

जब भी तुमको पास में अपने पाते हैं
चाहत कर हम सौ सौ दिये जलाते हैं

कौन डगर है जिस पर हमको चलना है
कौन से रस्ते तुम तक लेकर जाते हैं

आग लगाते हैं वो खुद आगे बढ़कर
दामन अपना क्यों फिर वही बचाते हैं

याद हमें करते हैं वो भी छुप छुपकर
हम पूछें तो कहने से शर्माते हैं

करते हैं वो बात बहाने से जब भी
सच्चे झूठे किस्से कई सुनाते हैं

आते हैं वो याद हमें जब रह रहकर
दिल से अपने कैसे हमें भुलाते हैं

No comments: