Saturday, December 27, 2014

फेसबुक की महिमा


सुन्दर सुन्दर नार
करके साज श्रृंगार
फेसबुक पे छा जाते
नित चित्रों के हार
नित चित्रों के हार देख
दमकते सबके मुहार
इसकी भूल भुलैया में
छूटा घर संसार
छुटा घर संसार
लुट गया कारोबार
फेसबुक के क़दमों में
डाल दिए हथियार
लत, कुलत, महालत
सबको दे लतियाए
इसकी लत ऐसे लगे
पानी ना मांगन पाए
एक ज्ञानी एक अज्ञानी
अथाह उर आनंद समाता
दोनों ज्ञानी हो जाते तो
घरद्वार छींके टंग जाता
कब तक यूँ ही दौड़ेंगे
सपनो के रथ पे सवार
हकीकत की एक चोट

देगी सब भूत उतार 

No comments: